माकड़ोन: कांग्रेस के संजय दत्त के मुख्यातिथि में गांव पाट मे विधानसभा स्तरीय "वोट चोर गद्दी छोड़" हस्ताक्षर अभियान शुरु हुवा
Makdon, Ujjain | Oct 16, 2025 गुरुवार शाम6बजे समाचार प्राप्त हुआ कि गांव पाट में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त जी के मुख्यातिथि और जिला ग्रामीण प्रभारी चंदरसिंह सोंधिया जी के विशेष अतिथि में विधानसभा स्तरीय "वोट चोर गद्दी छोड़" हस्ताक्षर अभियान में तराना विधायक शामिल हुवे। इस दौरान हस्ताक्षर कर वोट चोरी कर सत्ता में आई मोदी सरकार को हटाने की मांग की।