थरथरी: अदलचक गांव के पास शिक्षक की हत्या करने पहुंचे तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने पीटकर पुलिस को सौंपा
थरथरी थाना क्षेत्र के अदलचक गांव में शानिवार की दोपहर तीन बजे शिक्षक की हत्या करने पहुंचे तीन बादमाशों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के सबन्ध में बताया जाता है कि अदलचक गांव के बजरंगबली मंदिर के पास एक पुल पर तीन बदमाश गांजा पी रहा था। उसी दौरान एक बच्चे से बदमाश ने मध्य विद्यालय अदलचक में सुरेन्द्र कुमार निराला नामक शिक्षक पढ़ाने आये है