बरेली: पिटाई से नाराज पत्नी मायके पहुंची, पति ने मायके जाकर सास और पत्नी दोनों को पीटा
बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी के मायके में जाकर उसके साथ मारपीट की। महिला को बचाने आई सास को भी युवक ने पीटा। मामले में सुभाष नगर थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बताया गया कि थाना क्षेत्र के गांव इटौआ सुखदेव पुर निवासी महिला नीतू ने बताया कि उसके पति अरविंद ने उसके साथ मारपीट की थी जिसके बाद मायके में भी मारपीट की।