रामगढ़ चौक: विधानसभा चुनाव को लेकर तेतरहट पुलिस अलर्ट, कई गांवों में किया फ्लैग मार्च, अपराधियों में हड़कंप
तेतरहट पुलिस ने विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। जिसकी झलक गुरुवार 8 बजे देखने को मिली। जमुई जिला का बॉर्डर नूनगढ़ से सटे होने के कारण तेतरहट थाना की पुलिस भारी संख्या में SSB तथा जिला पुलिस बल के साथ नूनगढ़, नावाडीह,गुलनी तथा तेतरहट बाज़ार में फ्लैग मार्च किया। जिसे देख उदण्डों,अपराधियों तथा अवांछित तत्वों में भय गहराने लगा है