छतरपुर नगर: ग्राम बडी मोहराई में बालक को सांप ने काटा, ज़िला अस्पताल में भर्ती
दमोह जिले के बड़ी मोहराई के रहने वाले बहोरा अहिरवार का 15 वर्षीय बेटा मोनू अहिरवार को खेत पर सांप ने काट लिया इसके बाद परिजन उसे झाड़-फूक कराने टीकमगढ़ जिला ले गए जहां पर हालत में सुधार न होने पर छतरपुर जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार जारी है भैया घटना आज 16 अक्टूबर सुबह 9:30 की बताई गई है।