नरहट: नरहट के मुखिया मोहम्मद गुड्डू ने हिसुआ विधानसभा से चुनाव के मैदान में कराया नामांकन
Narhat, Nawada | Oct 20, 2025 नरहट की मुखिया मोहम्मद गुड्डू ने हिसुआ विधानसभा से चुनाव का नामांकन दाखिल करवा लिया है। विधानसभा चुनाव के मैदान में उतर गए और उन्होंने कई दवा भी कर दिया है। वही पत्रकारों से बातचीत लगभग 5:00 बजे सोमवार को की है।