आगर: कानड़ में बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम शाम होते ही बंद, नागरिक परेशान
कानड़ में बैंक ऑफ इंडिया एटीएम शाम होते ही बंद, नागरिक परेशान कानड़ नगर की एकमात्र राष्ट्रीयकृत बैंक ऑफ इंडिया शाखा, जो आगर रोड पर स्थित है, के बाहर लगे एटीएम से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों का कहना है कि बैंक खुलने के समय तक एटीएम चालू रहता है, लेकिन शाम होते ही उसका शटर डाउन कर दिया जाता है।