सरैयाहाट: दुर्गा पूजा में हंसडीहा में महिला कलाकार से गैंगरेप, आयोजन टीम के लड़के शामिल
सरैयाहाट/दुर्गा पूजा में विगत 28 सितंबर को देवघर से हंसडीहा स्टेज प्रोग्राम करने आई महिला कलाकार के साथ आयोजन टीम के तीन युवकों ने गैंगरेप किया।शुक्रवार 8,00 पीएम को हंसडीहा थाना प्रभारी ताराचंद प्रसाद ने बताया पीडीता के आवेदन पर हंसडीहा थाना कांड संख्या 81/25 के सुसंगत धारा दर्ज कर तीनों आरोपी सौरभ कुमार,राजन कुमार तथा पारस कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।