गुरुआ: बनिया गांव में ठनका गिरने से 12 वर्षीय किशोरी की मौत, गांव में छाया मातम
Gurua, Gaya | Sep 20, 2025 गुरुआ थाना क्षेत्र के बनिया गांव में शनिवार दोपहर करीब 1 बजे आसमान से कहर बरपा। घान की खेत मे 12 वर्षीय नीतू कुमारी की ठनका गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मृतिका नीतू कुमारी गांव के छत्रवली भुइयां की पुत्री थी। घटना के समय वह बधार में खेत में काम कर रही थी कि अचानक तेज गर्जन के साथ ठनका गिरा और उसकी जान चली गई।