चंदौसी: थाना बनियाठेर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, पीली धातु का मंदिर और घंटा किया बरामद
थानाध्यक्ष थाना बनियाठेर मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में थाना बनियाठेर से उ0नि0 रामविनय चाहर मय हमराहीयान द्वारा टी-पाईन्ट चंदौसी से अभियुक्त नफीस पुत्र रफीक निवासी मौ० बंजारी कुआं कस्बा नरौली थाना बनियाठेर जिला सम्भल को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद पीली धातु मंदिर का घण्टा बरामद हुआ है अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है