रानी: रानी में जिला स्तरीय गणित-विज्ञान मेला आयोजित, 300 भैया-बहिनों ने लिया भाग, विजेताओं को किया गया सम्मानित
Rani, Pali | Sep 29, 2025 रानी में सोमवार दोपहर 2 बजे विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से प्रेरित आदर्श शिक्षा संस्थान बाली का जिला स्तरीय गणित-विज्ञान मेला आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक में संपन्न हुआ। इस मेले में तखतगढ़, सुमेरपुर, फालना, बाली, घाणेराव, नाडोल, सादड़ी, देसूरी सेवाड़ी और रानी विद्या मंदिर के कुल 300 भैया-बहिनों ने भाग लिया। मेले में गणित और विज्ञान विषयों पर आधार