बोकारो डीसी ऑफिस पर राशन नहीं मिलने को लेकर ग्रामीण महिलाओ ने गेट पर बैठ गई कसमार थाना झेत्र के दातु गाँव की महिलाओ का कहना था की हरा कार्ड है हमलोगो को सात महीने से राशन नहीं मिल रहा बीडीओ, सीओ, मुखिया से हमलोगो ने मिला लेकिन कुछ समाधान नहीं हो रहा है ।आज हम सभी महिलाये आज बोकारो डीसी से मिलने पहुचे है ।