महासमुंद: जांच रिपोर्ट नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने जनपद पंचायत पिथौरा के सामने धरना दिया, नारेबाजी की
ग्राम पंचायत डोंगरीपाली के ग्रामीण सोमवार को जनपद पंचायत पिथौरा कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए, उनका आरोप है कि उन्हें जांच प्रतिवेदन सौंपने के नाम पर बार-बार घुमाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें आज जांच प्रतिवेदन देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन अधिकारियों ने फिर टालमटोल का रवैया अपनाया, जिससे नाराज होकर वे धरने पर बैठ गए।