सूरतगढ़: 31 वर्षों से फरार चोरी के आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार, 1994 में सिटी थाना क्षेत्र में की थी ₹1,47,000 की चोरी
सूरतगढ़ की सिटी थाना पुलिस ने चोरी के पुराने मामले मे 31 वर्षों से फरार भगोड़े अपराधी को यूपी से गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। पकड़ा गया आरोपी सुधीर पांडे उत्तर प्रदेश के इटावा जिले का निवासी है। जिसे कोर्ट में पेश कर JC करवाया गया। पुलिस से सोमवार रात इस संबंध मे जानकारी मिली। बताया कि सुधीर ने वर्ष 1994 में एक पोस्त ठेके से ₹1,47,000 की नकदी चुराई थी