पातेपुर में पीएम आवास योजना में फोटो खिंचाने के नाम पर लाभुकों से अवैध वसुली का एक वीडियो शुक्रवार की शाम 7 बजे के करीब से काफी तेजी से वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो पातेपु़र के मरूई पंचायत का बताया जा रहा है । वीडियो में एक युवक लाभुकों से पांच पांच सौ रुपये वसूली कर रहा है । बताया जा रहा है कि पैसा वसुली करने वाला युवक आवास सहायक का बिचौलिया है ।