आगर: जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजयलक्ष्मी तंवर की गलत वोटर मैपिंग को चुनाव आयोग ने स्वीकारा
एनएसयूआई राष्ट्रीय महासचिव अंकुश भटनागर ने शुक्रवार शाम 5 बजे बताया कि बीएलओ द्वारा फॉर्म स्कैन करने पर आगर कांग्रेस की जिलाध्यक्ष विजयलक्ष्मी तंवर की मैपिंग गलती से इंदौर विधानसभा-5 में दिख रही थी। शिकायत के बाद तहसीलदार बड़ौद और एसडीओ (निर्वाचन) आगर ने भी लिखित रूप से यह त्रुटि स्वीकार की और मामला जिला निर्वाचन अधिकारी व इंदौर निर्वाचन क्षेत्र को भेजा।