टोंकखुर्द: किसानों के खेत में पटवारी द्वारा फसल कटाई कराई गई
इस वर्ष सोयाबीन फसल को लेकर किसान काफी परेशान है। एक तरफ महंगा बीज खरिद कर बोवनी कि थी, दुसरी ओर फसल खाराब हो गई,व भाव भी नहीं मिल रहा है। हालांकि किसानों के विरोध व मांग पर रविवार सुबह 10 बजे से सर्वे व क्राप कटिंग तो की जा रही है लेकिन किसानों को इस का लाभ मिलेगा की नहीं यह अभी नहीं कह सकते क्योंकि की 2024 में भी यह सब हुआ था , जिसमें भारी नुक्सान किसान