पीपलू: कुलदीप सिंह का आरएएस में चयन, रानोली में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
Peeplu, Tonk | Nov 5, 2025 पीपलू उपखंड क्षेत्र रानोली में बुधवार को खुशी का माहौल उसे समय देखने को मिला।जब कस्बे में कुलदीप सिंह राठौड़ का आर ए एस में चयन होने की जानकारी मिली। इसको लेकर के देवनारायण मंदिर के सामने ग्रामीणों ने कुलदीप सिंह राठौड़ का स्वागत सम्मान किया।