गगरेट: भद्रकाली के बाणदू में चोरों ने घर के ताले तोड़कर नकदी और आभूषण चुराए
Gagret, Una | Oct 11, 2025 भद्रकाली के बाणदू गांव में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया। घर मालिक जगदीश राम पुत्र गोसाई अपने परिवार सहित दिल्ली गए हुए थे, इसी दौरान चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जब वह वापस लौटे तो देखा की घर अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी के ताले भी टूटे हुए है। पड़ोसियों ने शनिवार सुबह 10 बजे बताया कि इस वारदात में तीन मोटरसाइकिल सवार शमिल थे।