शासकीय पॉलीटेक्निक,खिरसाडोह’ के समस्त अतिथि व्याख्याताओं ने शुक्रवार को साढे चार बजे छिंदवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव को ज्ञापन सौंेपा । तकनीकी शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं (विद्वानों) को उच्च शिक्षा अतिथि विद्वानों के समान हरियाणा राज्य मॉडल लागू कर, 65 वर्ष तक भविष्य सुरक्षित कर, सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए की मांग की गई।