छपारा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का छपारा नगर में पद संचलन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का छपारा नगर में निकला पद संचलन आज दिन गुरुवार 2 अक्टूबर को छपारा नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पद संचलन सुबह 10:00 बजे निकला जहां लोगों ने स्वयंसेवकों पर यहां फूल भी बरसाए हैं बस स्टैंड में जेसीबी के माध्यम से फूल बरसाए