झाबुआ: कार्तिक पूर्णिमा पर श्री ऋषभदेव बावन जिनालय के सभी शिखरों पर होगा ध्वजारोहण
Jhabua, Jhabua | Nov 2, 2025 कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री जैन श्वेतांबर श्री संघ द्वारा जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय के सभी शिखरों पर 5 नवंबर, बुधवार को ध्वजारोहण किया जाएगा। इस अवसर पर प्रभु की भव्य रथ यात्रा भी निकाली जाएगी। समस्त आयोजन साध्वी रत्नरेखा श्रीजी मसा आदि ठाणा की पावनकारी निश्रा में संपन्न होंगे।