डेरा गोपीपुर: देहरा विधायक कमलेश ठाकुर ने संयुक्त कार्यालय भवन देहरा में आयोजित कार्यक्रम में 34 लाभार्थियों को चेक बांटे
शनिवार को देहरा विधायक कमलेश ठाकुर ने संयुक्त कार्यालय भवन देहरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत 34 लाभार्थियों को लगभग 6 लाख 34 हजार की आर्थिक सहायता राशि के चेक वितरण किए।यह राशि चिकित्सा सहायता,विवाह सहायता एवं अन्य आर्थिक कठिनाइयों के रूप में पात्र लाभार्थियों को प्रदान की गई।इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।