हिसार: तारानगर कॉलोनी में चोरों ने गोदाम पर किया हाथ साफ, विदेशी करेंसी व ₹4 लाख का सामान चुराया, मामला दर्ज, CCTV में कैद
Hisar, Hissar | Nov 1, 2025 हिसार में चोर बेखौफ हो गए हैं। अबर्न एस्टेट थाने के नजदीक बनी तारानगर कॉलोनी में चोरों ने सेनेट्री गोदाम पर हाथ साफ कर दिए।पुलिस ने 31 अक्टूबर को मामले में गोदाम मालिक मोहित कुंडू की शिकातय पर केस दर्ज कर लिया है। मोहित कुंडू ने बताया कि करीब 4 लाख रुपए की चोरी उसके गोदाम से हुई है। चोर गोदाम में रखा कैश, विदेशी करेंसी सहित सामान चोरी कर लिया