कुरूद: पंचायत भवन के अंदर बैठने से जनप्रतिनिधि घबरा रहे हैं, वजह- खतरनाक छत का प्लास्टर गिरने से टूटे टेबल, कुर्सी और कंप्यूटर
Kurud, Dhamtari | Sep 17, 2025 पंचायत भवन में बैठने से अब पंचायत के प्रतिनिधि घबराने लगे है जिसकी वजह पंचायत भवन की छत का प्लास्टर गिरना है आपको बता दे कि दो दिन पहले कुरूद के ग्राम अछूती में यह घटना हुई थी जब छत का प्लास्टर गिर गया था जिससे कंप्यूटर कुर्सी टेबल समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त हुए थे हालांकि यह घटना देर रात्रि हुई थी तो कोई हताहत नहीं हुआ था।