टिमरनी: टीआई हटाए गए, हेड-कॉन्स्टेबल लाइन अटैच, लव जिहाद पोस्टर पर टिप्पणी करने पर कार्रवाई
Timarni, Harda | Sep 14, 2025 टिमरनी रविवार रात 10 बजे टिमरनी थाने के टीआई सुभाष दृश्यामकर को हटाकर थाने का प्रभार एसआई उदयराम चौहान को दिया गया है। वहीं हेड कॉन्स्टेबल जगदीश पांडव को लाइन अटैच किया। लव जिहाद की बात पर ग्रुप वॉट्सऐप चेट में हेड कॉन्स्टेबल ने टिप्पणी की थी। इसके बाद रविवार रात भाजपा और हिंदू संगठन के लोगों ने करीब ढाई घंटे थाने परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने ने ही टीआई