सरदारपुर: ग्राम भैसोला में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, राजोद में मुख्य मार्ग से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
Sardarpur, Dhar | Sep 14, 2025 बदनावर तहसील के ग्राम भैसोला मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को पीएम मित्र पार्क का भुमिपुजन करने आएंगे। इसको लेकर रविवार को नायब तहसीलदार प्रस्सतीसिह जमरे ने राजस्व विभाग के अमले के साथ राजोद के व्यस्ततम मार्ग बस स्टैंड के किनारे की गुमटियां शेड दुकान के आगे रखा सामान सहित अन्य साथनो से अतिक्रमण हटाया।