रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस में ऑपरेशन कालनेमि के चलते रेलवे स्टेशन के पास से रोहित और शारूप नाम के दो पाखंडी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। यह दोनों पाखंडी बाबा तंत्र-मंत्र से श्रद्धालुओं को भ्रमित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कुछ समय पहले ऑपरेशन कालनेमि चलाने का आदेश दिया था। जिसके चलते पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के चलते पाखंडी बाबाओं पर कार्यवाही की है।