कुरूद: कुरूद का पैसा हैदराबाद पहुंचा, ट्रैक्टर खरीदी के दौरान हुआ धोखा, पुलिस की मदद से वापस मिली डेढ़ लाख की रकम
ट्रैक्टर खरीदी के दौरान गलत नंबर अंकित हो जाने से पैसा दूसरे व्यक्ति के खाते में चला गया था मतलब कुरूद का पैसा हैदराबाद पहुंच गया था हालांकि शिकायत आवेदन के बाद वह पैसा पुलिस ने उसे वापस दिला दिया है किंतु इस छोटी सी गलती में युवक को डेढ़ लाख से अधिक का चुना लग गया था