पिंडवाड़ा: काछोली में जहरीला पदार्थ खाने से युवक की बिगड़ी तबीयत, प्राथमिक उपचार के लिए सरुपगंज अस्पताल लाया गया
सरुपगंज थाना क्षेत्र के काछोली जहरीला पदार्थ खाने से युवक उदयपुर जिले के जुड़ा दाडमीया निवासी बधाराम पुत्र शांतिलाल की तबीयतबिगड़ गई परिजन युवक को प्राथमिक उपचार के लिए स्वरूपगंज अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सक डॉ सचिन बेसवाल फीमेल नर्स संतोष साल्वी ने युवक का प्राथमिक उपचार के उसे अधिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से आबु रोड अस्पताल रेफर किया