उचेहरा: मंगलवार शाम 3 बजे तक 82,517 श्रद्धालुओं ने किए मां शारदा के दर्शन
दीपावाली के अवसर पर भगवान श्री राम की तपो स्थली चित्रकूट में 5 दिवसीय मेला लगा हुआ है।जहां देश भर से दर्शनार्थी दीपदान करने के उपरांत मैंहर धाम मा शारदा के दर्शन करने पहुच रहे है। उसी क्रम मंगवालवार को शाम तीन बजे तक 82517 दर्शनार्थियो मा शारदा के दर्शन किये है।