सोनो: क्या चकाई में विधायक बदलेगा? जनता में बढ़ी चर्चा, दिलचस्प होगा मुकाबला
Sono, Jamui | Oct 19, 2025 चकाई विधानसभा क्षेत्र इन दिनों सियासी चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है। रविवार की शाम चार बजे भी हर चौक-चौराहे से लेकर चाय की दुकानों तक एक ही सवाल गूंज रहा है—क्या इस बार चकाई का विधायक बदल जाएगा? लोगों के बीच यह चर्चा तेजी से फैल रही है कि अबकी बार क्षेत्र की राजनीति में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। इस बार चकाई में मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। एक तरफ प