कैराना: खुरगान में युवक के साथ मारपीट और फायरिंग का आरोप, कैराना कोतवाली में हुआ मुकदमा दर्ज
Kairana, Shamli | Oct 21, 2025 गांव मंडावर निवासी इस्तकार ने कैराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया है कि बीते सोमवार को उसका भाई उस्मान बाइक द्वारा हरियाणा में मजदूरी करने के लिए जा रहा था। जैसे ही उसका भाई खुरगान पहुंचा, तो वहां सद्दाम, फरमान व मेहताब उर्फ रसाला ने उसके भाई को रोक लिया। इसके बाद लाठी—डंडों, धारदार हथियारों और बेल्टों से मारपीट की। इसके अलावा फायर किया।