डही: कवडा में शराब पीने से मना करने पर पति ने पत्नी और पिता पर किया जानलेवा हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Dahi, Dhar | Oct 13, 2025 ग्राम कवडा में बिती शाम रविवार को शाम 5 बजे आरोपी गणेश रोज- रोज शराब पीता रहता था तो फरियादी संतोष ने व पत्नी ने अपने पति गणेश को संतोष उम्र 42 को बोला कि शराब मत पिया कर तो आरोपी नाराज होकर घर के बाहर चला गया थोडी देर बाद आरोपी वापस घर आया और घर मे दरवाजे के पास रखी धारदार कुल्हाडी उठाकर फरियादी संतोष को जान से मारने की नियत से कुल्हाडी से घायल कर दिया।