घोड़ाडोंगरी: विधायक गंगा उइके ने दिया ‘स्वदेशी अपनाओ’ का संदेश, चिचोली मालीपुरा में अपने हाथों से बनाया दीपक
रविवार को घोड़ाडोंगरी विधानसभा की विधायक गंगा उइके ने चिचोली मालीपुरा गांव पहुंचकर ग्रामीणों के बीच स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने ‘स्वदेशी अपनाओ, देश बढ़ाओ’ के संकल्प के साथ लोगों से विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने और देश में निर्मित उत्पादों के उपयोग की अपील की। कार्यक्रम में उन्होंने ग्रामीणों के साथ पारंपरिक मिट्टी के दीपक बनाएं।