डिंडौरी: दल्का बाधा गांव में पानी में डूबने से अधेड़ की मौत, बिछिया पुलिस कर रही जांच
डिंडौरी जिले के दल्का बाधा गांव में पानी में डूबने से अधेड़ की मौत हो गई ग्रामीणों की सूचना बिछिया चौकी पुलिस पंचनामा बनाया और शव का पीएम करा बुधवार शाम 5:00 शव परिजनों को सौपा । जानकारी के मुताबिक लक्ष्मण सिंह पिता मानसिंह बरकडे़ उम्र 40 वर्ष निवासी दल्का बाधा नदी में नहा रहा था उसी दौरान मिर्गी का दौरा आ गया और पानी में डूबने से अधेड़ की मौत हो गई ।