चांडिल: चौका मोड़ पर दीपावली के अवसर पर जमकर हुई खरीदारी
चौका मोड़ पर दीपावली को लेकर बाजार पूरी तरह सज धज कर तैयार है।चौका मोड़ पर दीपावली की रौनक दिख रही है।दुकानों में मिठाइयों की महक,रंग बिरंगे झालरो की चमक और ग्राहको की भीड़ ने रौनक बढ़ाई है।दीपावली के अवसर पर लोगो ने रविवार दोपहर 2 बजे तक मिट्टी के दीयें,भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मुर्ति खरीदे।साथ ही धान शीश से बनाया गया मोड़ लोगो ने खरीदा।