सांगोद: देवलीमांझी थाना पुलिस ने 1 साल 6 माह से गुमशुदा महिला को इकलेरा थाना क्षेत्र से किया दस्तयाब
Sangod, Kota | Oct 14, 2025 सांगोद. देवली मांझी पुलिस द्वारा ऑपरेशन सुदामा के तहत कार्यवाही करते हुऐ एक गुमशुदा महिला को दस्तयाब किया गया। कोटा ग्रामीण पुलिस एसपी सुजीत शंकर ने मंगलवार को दोपहर 12बजे प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि 30अप्रैल 2024 को फरियादी धनराज भील उम्र 25 साल निवासी बालुहेडा चौकी ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की।