बरेली: बरेली एयरपोर्ट बना सपा सियासत का केंद्र, अखिलेश और आजम की मुलाकात से पहले उठा तूफ़ान
बरेली में समाजवादी पार्टी के भीतर सियासी हलचल तेज हो गई है। करीब दो साल बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव और वरिष्ठ नेता आजम खान की मुलाकात से पहले ही विवाद खड़ा हो गया। बुधवार को बरेली एयरपोर्ट पर अखिलेश ने रामपुर सांसद मोहिबुल्ला नदवी को हेलीकॉप्टर से उतर जाने का निर्देश दे दिया। वजह — आजम खान की यह शर्त कि “अखिलेश अकेले आएं, तभी बात होगी।”