अनूपगढ़: गाँव 27 ए के पास महिला साथी के साथ मिलकर बाइक चालक से लूट करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाँव 27ए में रहने वाले मखनलाल से 20 सितंबर 2025 को 27ए का पास महिला मनप्रीत कौर,उसके तीन साथियों ने बाइक चालक मखनलाल से मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। डीएससी प्रशांत कौशिक, थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ ने आज गुरुवार शाम 7 बजे बताया कि पुलिस ने इस गिरोह के मुख्य सरगना राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है अन्य आरोपी कालू, मनप्रीत कौर और गौरी की तलाश कर रही है।