निवाली: शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु ग्रामीणों ने पानसेमल थाने में सौंपा आवेदन, उल्लंघन पर ₹51,000 का अर्थदंड
Niwali, Barwani | Oct 14, 2025 ग्राम बंधारा बुजुर्ग में नशाखोरी के कारण आपराधिक गतिविधियों के बढ़ने से गांव पटेल बुजुर्ग और युवाओं ने मिलकर ग्राम में शराब बिक्री नहीं करने का निर्णय लिया है, जानकारी के मुताबिक ग्राम पटेल ने मामले में बताया है कि युवा शराब के आदि हो गए हैं व क्षेत्र में चोरी की वारदाते भी बढ़ रही हैं,ग्राम में यदि कोई दुकानदार मनमानी करता है तो ₹51000 का जुर्माना देना होगा