जावद: अठाना में नगर परिषद पर पत्थर चोरी का आरोप, पीड़ित ने प्रशासनिक अधिकारियों से की शिकायत
Jawad, Neemuch | Oct 13, 2025 सोमवार को शाम 5:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार जावद तहसील के अठाना निवासी भगवत सिंह राजपूत ने जिला कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि अठाना नगर परिषद ने उनके भूखंड से बिना सूचना के चार ट्राली पत्थर 11 अक्टूबर को ट्रैक्टर में भरवाकर ले लिए। पीड़ित का कहना है कि यह पत्थर उसने नगर परिषद द्वारा आवंटित नए भूखंड पर डलवाए थे, जिसके बदले टै