बरबीघा: सारिका गांव में स्कूली बच्चों से पढ़ाई की बजाय बेंच-डेस्क ढुलवाया गया
सरकारी विद्यालय की दुर्दशा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की बच्चों को स्कूल में पढ़ाने की बजाय उनसे हेडमास्टर द्वारा शनिवार 11:00 बजे बेंच-डेस्क ढुलवाया जा रहा है। तस्वीर सदर शेखपुरा जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सारिका का है। जहाँ स्कूली बच्चे गांव के अंबेडकर भवन स्थित मतदान केंद्र से अपने स्कूल का बेंच डेस्क ढोकर वापस लाते नजर आ रहे हैं।