खैरना में स्कूटी चोरी के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छड़ा, खैरना निवासी पुष्कर सिंह परिहार ने सोमवार पांच बजे कोतवाली भवाली में तहरीर देकर बताया कि खैरना बाजार में उनकी गारमेंट्स की दुकान है। बीती 12 दिसंबर की शाम स्कूटी दुकान के सामने खड़ी की और घर चले गए। दूसरे दिन स्कूटी गायब मिली।