प्रतापगढ़ अंचल के ग्राम शालाबर्रू में आयोजित पारंपरिक “विंडो के मेला” में सिलवानी से कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने सरस्वती माता का विधिवत पूजन-अर्चन कर कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। विधायक पटेल ने कहा कि ऐसे आयोजन स्थानीय कला, संस्कृति और परंपराओं को जीवंत बनाए रखते हैं, जो हमारी सांस्कृतिक विरासत की पहचान हैं।