तखतपुर: बकरी चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, तखतपुर पुलिस ने बकरा-बकरी व ₹10 हजार किए ज़ब्त, वायरल हो रहा है वीडियो
शुक्रवार को शाम तकरीबन 7:00, बकरी चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार तखतपुर पुलिस ने बकरा-बकरी व 10 हजार रुपये किए जब्त, तखतपुर 09 जनवरी 2026/ थाना तखतपुर पुलिस ने बकरी चोरी के मामले में शातिर चोर राजाराम सागर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी के कब्जे से एक बकरा, एक बकरी और बिक्री से प्राप्त 10 हजार रुपये जब्त किए गए। पुलिस की त्वरित कार्रवाई की गई।