आज़मगढ़: पटखौली में 9 दिवसीय राम कथा के दौरान सर्वेश जी महाराज ने कहा, राम मंदिर पत्थर से बनेगा, राम राज्य चरित्र से बनेगा
अयोध्या से आजमगढ़आए सर्वेश जी महाराज ने कहा कि संत का काम सत्ता पाना नहीं सत्य का आइना दिखाना है उन्होंने कहा राम मंदिर पत्थर से भले ही बना है लेकिन रामराज चरित्र से बनेगा पूर्व में हिंदू समाज को काफी कुचला गया था अब धर्म उभर रहा है पटखौली में हो रही नव दिवसीय राम कथा का समापन 14 जनवरी को विशाल महाप्रसाद वितरण के बाद संपन्न होगा भारी भीड़ कथा में उमड़ रही है