वार्ड क्रमांक आठ में पीटीसी कालोनी रोड पर सेवानिवृत वेकोलि कर्मचारी संतोष मिश्रा के घर मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात चोरी हो गई। चोर घर के पिछले हिस्से से घर में घुसे। आलमारी और अन्य ताले तोडकर चोरी की गई। बुधवार को सामने का ताला खोलकर काम करने के लिए बाई अंदर गई। तो पीछे का दरवाजा खुला देखा और घर के अंदर सामान बिखरा पडा था। 7:30 बजे थाने में आवेदन दिया गया