रसड़ा: सीयर ब्लाक पर बीडीओ के सामने बिलखती महिला ने पुत्री का जन्म प्रमाण पत्र कराया जारी
Rasra, Ballia | Sep 16, 2025 अपनी पुत्री की जन्म प्रमाण पत्र के लिए पिछले सात माह से सीयर ब्लाक का चक्कर लगा रही महिला का मंगलवार को अचानक सब्र का बांध टूट गया। दोपहर 3 बजे के आसपास तिरनई खिजिरपुर गांव निवासी महिला रीमा देवी सीधे बीडीओ फैसल आलम के कार्यालय पहुंची और रोती हुई कार्यालय के अधिकारियों के रवैये पर दुख जताया।