बक्सर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विद्यानंद सिंह के निर्देश पर एसएसटी टीम ने चौसा यादव मोड़ स्थित बिहार-उत्तर प्रदेश सीमा पर एक व्यवसायी के पास से एक लाख रुपये नकद बरामद किए। व्यवसायी आफताब आलम के पास रुपये के वैध दस्तावेज नहीं थे, इसलिए राशि जब्त कर ली गई। इसकी जानकारी एसएसटी दंडाधिकारी ने दी.